एअर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से जा रही थी दिल्ली

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. उड़ान के बीच ही पायलट को तकनीकी खामी का पता चला.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर ATC से परमिशन लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान सुरक्षित तरीके से उतरा और सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है.

इससे पहले बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में में तेज धूल भरी आंधी आई, जिसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ. कम से कम 10 उड़ानों को निकटवर्ती एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया और शाम 7:45 से 8:45 के बीच 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं.

इंडिगो की एक फ्लाइट की नोज हुई थी क्षतिग्रस्त

यही नहीं, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट बीच हवा में भीषण ओलावृष्टि की चपेट में आ गई, जिसके कारण पायलट को इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. हालांकि विमान के नोज कोन को क्षति पहुंची, लेकिन फ्लाइट 6E2142 में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरे.

यह नाटकीय घटना तब हुई जब विमान श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, तभी विमान को भीषण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. केबिन के अंदर मौजूद एक यात्री की ओर से रिकॉर्ड किए गए एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि ओले लगातार गिर रहे थे, जिससे केबिन में कंपन होने लगा और विमान में सवार लोगों में दहशत फैल गई.

एयरलाइन ने बयान जारी कर क्या कहा था?

लैंडिंग के बाद रिपोर्ट में विमान से सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की पुष्टि की गई. हालांकि, नुकसान की गंभीरता के कारण एयरलाइन ने विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया और तत्काल मरम्मत के लिए इसे रोक दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने इमरजेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा, पायलट ने ATC SXR (श्रीनगर) को आपातकाल की सूचना दी. सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन की ओर से उड़ान को AOG घोषित किया गया है.’

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

टेबल टेनिस खेलकर लौट रहे जेपी कॉलेज के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप     |     बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 2 की मौत, 25 यात्री घायल     |     पत्नी और साले को मारी गोली, युवक की मौत बहन को ससुराल छोड़ने आया था भाई, जीजा ने की फायरिंग..     |     CM साय ने नक्सली मुठभेड़ में जान गंवाने वाले कोबरा कमांडो को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा     |     छत्तीसगढ़ : कूलर के करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत     |     शहडोल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ पकड़ा     |     लव जिहादी मोहसिन के खिलाफ 2 और मामले दर्ज, शूटिंग के नाम पर लड़कियों को बनाया शिकार     |     दूल्हे ने ठुकरा दिए सगाई में मिले लाखों रुपए, दुल्हन समेत लोगों का जीत लिया दिल     |     अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, विरोध में उतरे लोग, महाकाल मंदिर की ओर जाने वाला रास्ता रोका     |     ‘आओ बात करनी है’… युवक को बुलाकर बेरहमी से मारा, फिर शव को बॉक्स में भरकर फेंका; देखें CCTV     |