उत्तर प्रदेश के देवरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी के लिए बीती रात कुशीनगर से बारात आई हुई थी. इसी बारात में शामिल होने एक राजन यादव नाम का शख्स भी आया हुआ था, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देवरिया के खुखुंदु थाना क्षेत्र के खजुरी करौटा गांव में बारात आई थी. इसी दौरान बारात में गोली मारकर राजन यादव की हत्या कर दी गई. उसे गंभीर हाल में परिजन ने तत्काल इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी खुखुंदू थाने के पुलिस को दी.
अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. अपराधी की तलाश के लिए एसपी विक्रांत वीर ने पुलिस की टीम गठित कर दी है और जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है. कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार के रामपुर झुरिया गांव से बारात आई हुई थी. बाराती सज धज के नाचते गाते हुए लड़की वाले के घर पहुंचे. इसके बाद द्वारपूजा का कार्यक्रम हुआ. कुछ बाराती द्वार पूजा के बाद भोजन कर रहे थे. इसी दौरान इस बारात में एक 32 साल का युवक राजन यादव भी आया था. तभी 11 बजे रात में राजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई.