‘मेरा बेटा विशाल तो…’, 25 शादियां करने वाली फ्रॉड दुल्हन अनुराधा ने 7 साल पहले की थी लव मैरिज, ससुर ने खोली पोल
मध्य प्रदेश के भोपाल से अरेस्ट हुई लुटेरी दुल्हन अनुराधा के ससुर ने उसकी पोल पट्टी खोलकर रखी है. बताया कि कैसे 7 साल पहले अनुराधा ने उनके बेटे से लव मैरिज की. अब उनका बेटा कहां है वो उन्हें कुछ भी मालूम नहीं. वो जिंदा है भी या नहीं, ये भी नहीं पता. इस फ्रॉड दुल्हनिया की असल कहानी सुनेंगे तो आप भी दंग रह जाएंगे.
अनुराधा मूल रूप से यूपी के महाराजगंज जिले के रुद्रपुर शिवनाथ थाना कोल्हुई बजार की रहने वाली है. एक समय था जब अनुराधा भी किसी के इश्क में पागल थी. उस शख्स का नाम था विशाल पासवान. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी. उस वक्त अनुराधा एक अस्पताल में काम करती थी. साल 2021 में ससुराल वालों से झगड़ा हुआ तो पति को परिवार से अलग कर दिया.