एक तो गर्मी, ऊपर से बिजली का धोखा… AC की ठंडी हवा लेने ATM बूथ के अंदर सो गया परिवार, अखिलेश ने शेयर किया Video
उत्तर प्रदेश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया है. रही सही बिजली की अघोषित कटौती पूरी किए दे रही है. आलम यह है कि नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी रात में 8 से 10 बार बिजली कटौती हो रही है. वहीं छोटे शहरों और गांवों का हाल तो और भी बुरा है. बिजली की इस कटौती से परेशान झांसी के एक परिवार ने तो एटीएम में शरण ले ली है. इस परिवार का वीडियो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है.
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स और फेसबुक एकाउंट पर शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि ‘बिजली कटौती के मारे एटीएम जा पहुंचे बेचारे, उप्र बिजली विभाग, जिसकी खुद की बत्ती गुल है. कोई है?’ अखिलेश यादव का यह पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी अभी भी बिजली कटौती की बात मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि लोड बढ़ने की वजह से फाल्ट की शिकायतें लगातार आ रही है. जहां कहीं भी इस तरह की दिक्कत आ रही है, फाल्ट को ठीक कर दोबारा से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.