मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी की रकम सड़क के किनारे खड़ा होकर गिन रहा था. तभी उसके पास एक अनजान व्यक्ति आया. मजदूर को उसने नेक सलाह देते हुए कहा कि भाई अपने पैसों को संभाल कर एक तरफ होकर गिन लो. मजदूर को अनजान व्यक्ति की बात अच्छी लगी. इसके बाद वह सड़क के थोड़ा और किनारे होकर अपनी मजदूरी की रकम गिनने लगा.
इसी दौरान अचानक वही व्यक्ति एक बार फिर मजदूर के पास आया और तेजी के साथ उसके हाथ से आठ हजार की मजदूरी की रकम छीन कर भाग गया. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर आरोपी भागता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके पीछे-पीछे मजदूर चिल्लाता हुआ भागता भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है.