छत्तीसगढ़ के नायारणपुर में डीआरजी जवानों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. अबुझमाड़ में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया गया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौक़े पर मौजूद हैं और यहां जिले स्तर के फोर्स की टीम ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. साथ ही इस मुठभेड़ में 26 के क़रीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है. डीआरजी जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
सरकार की तरफ से इन इलाकों को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. ऐसे में यहां पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सेना की तरफ से बड़ी कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
एक करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटों से ज्यादा से यह ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 26 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. जवानों की भुजाओं की ताकत से नक्सलियों के खिलाफ एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है, कुछ डेडबॉडी रिकवर हुई है. एक जवान घायल हुआ है जो खतरे से बाहर है एक सहयोगी शाहिद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली लीडर राजू के मेरे जाने की भी खबर है.