डिंडोरी : मध्यप्रदेश के डिंडोरी में नीलगिरी लकड़ी की तस्करी करते चार ट्रक ज़ब्त किये गए हैं। बताया जा रहा है कि करंजिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिना वैध दस्तावेजों के दिन दहाड़े नीलगिरी लकड़ी की तस्करी किया जा रहा था जिस पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है।
वन मंडल अधिकारी पुनीत सोनकर ने बताया कि चार ट्रकों के द्वारा बिना ट्रांसपोर्ट परमिट के नीलगिरि लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था और ये ट्रक रायपुर की तरफ जा रहे थे, जिन्हें जप्त कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पर सवाल तो यही है कि जिले में लंबे समय से सुनियोजित तरीके से नीलगिरी की लकड़ी के तस्करी का खेल कब से चल रहा है?