‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम

मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 30 किलोमीटर दूर बिछड़ोंद गांव में हुए लव जिहाद के आरोपियों के मकान ना तोड़े जाने से नाराज हिंदू समाज के लोगों ने एक महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत में पुलिस को यह अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपियों के मकान जल्द से जल्द तोड़े जाएं, वरना महापंचायत खुद इन आरोपियों के मकान तोड़ेगी.

घटिया थाना पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांव से ही लव जिहाद का एक ऐसा मामला पकड़ा था जिसमें आरोपी वीडियो कॉलिंग और स्क्रीन रिकॉर्ड कर युवतियों के अश्लील वीडियो बनाते और उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करते थे. इस मामले में लड़कियों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. लव जिहाद के इन्हीं आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर सकल हिंदू समाज के द्वारा गांव में एक महापंचायत ग्राम बिछड़ोद में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें लगभग 23 गांव के 1500 लोग शामिल हुए.

महापंचायत में पुलिस को दिया गया अल्टीमेटम

बिछड़ौद में हुए लव जिहाद के मामले में कहा कि लव जिहाद केवल एक घटना नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और मातृशक्ति पर प्रहार है. महापंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि समाज को जागरूक बनाकर ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. साथ ही पुलिस को भी यह अल्टीमेटम दिया गया कि अगर आप लव जिहाद के आरोपियों के मकान नहीं तोड़ते हैं तो फिर पंचायत इन्हें तोड़ेगी.

ये रहे मौजूद

महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री भारतीय ठाकुर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर ने हिंदू समाज की एकता, जागरूकता एवं सामाजिक दायित्वों पर अपनी बात कही. इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विष्णु, हिंदू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलू चौहान, बिछड़ोद के सरपंच मुकेश चांदना एवं हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक प्रधान सिंह चौहान वहिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड फरमान के साथ ही पुलिस ने पूर्व में पकड़ाए फरमान मंसूरी के अलावा उजैर पठान, जुबैर मंसूरी, राजा रंगरेज, इकरार मंसूरी, जुनैद मंसूरी और फैज को पकड़ा था. जबकी फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी मुश्ताक और अल्ताफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी रेहान अभी फरार बताया जा रहा है. उसकी तलाश में टीम राजस्थान के झालावाड़ और आसपास के शहरों में दबिश दे रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

SC के आदेश पर गठित हुई SIT… प्रमोद वर्मा, कल्याण चक्रवर्ती और वाहिनी सिंह करेंगे मंत्री विजय शाह केस की जांच, जानिए इनके बारे में     |     मध्य प्रदेश में एक जून से लागू होगा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम, 87 फीसदी पूरा हो चुका eKYC का काम     |     घर में बने मंदिर में किया था पाप… एमपी की युवती से दुष्कर्म करने वाला नोएडा का कंपनी संचालक लखनऊ से गिरफ्तार     |     इंदौर के सराफा बाजार पहुंचे सीएम मोहन, मंत्रिमंडल के साथ उठाया चटपटे व्यंजनों का लुत्फ     |     मोहन कैबिनेट की बैठक में CS ने ओढ़ा भगवा, तो गुस्साई कांग्रेस! पूछा- अब अफ़सर भी राजनीति करेंगे?     |     CM मोहन ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को दी नर किंग कोबरा की सौगात, पक्षियों को अपने हाथ से खिलाया दाना     |     पुष्पा फिल्म की तर्ज पर नीलगिरि लकड़ियों की तस्करी, चार ट्रक जप्त     |     MBA बताकर कराई शादी, पति निकला 8वीं फेल… कांग्रेस विधायक और परिवार पर बहू के आरोप, मामला दर्ज     |     लव मैरिज के 7 साल बाद पति भगा ले गया दूसरी लड़की, हैरान कर देगा पति-पत्नी और वो का अनोखा मामला     |     ‘कार्रवाई नहीं तो तोड़ देंगे लव जिहादियों के घर…’ उज्जैन में लगी महापंचायत, पुलिस को दिया अल्टीमेटम     |