शाजापुर में दिनांक 19 मई 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, शाजापुर में *”टेक्नोलॉजी इम्प्लीमेंटेशन सेमिनार”* का सफल आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य आपराधिक विधि प्रशासन को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना, विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करना तथा तकनीक के माध्यम से विधि प्रक्रिया को अधिक सुलभ एवं प्रभावशाली बनाना रहा।
सेमिनार के दौरान *Police to e-Court, MLC रिपोर्ट कार्ड का डिजिटल एकीकरण, अभियोजन विभाग से समन्वय, ऑनलाइन समन और वारंट प्रक्रिया, e-Sakshy App, BAMS प्रणाली* जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इन सभी तकनीकी पहलुओं के माध्यम से जिला स्तर पर आपराधिक मामलों के निष्पादन में पारदर्शिता, गति एवं प्रभावशीलता लाने पर जोर दिया गया।
सेमिनार में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में *माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार तिवारी*, पुलिस अधीक्षक *श्री यशपाल सिंह राजपूत*, एडीपीओ श्री प्रतीक श्रीवास्तव, जूनियर सिस्टम एनालिस्ट श्री मनीष मेडे, जेल अधीक्षक श्री मांडलेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी. एस. बघेल, डॉ तेजपाल जादोन, जिला चिकित्सालय शाजापुर ,एसडीओपी श्री निमेष देशमुख एवं श्री त्रिलोक पवार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, समस्त थाना प्रभारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।