ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को बताने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी प्रेस ब्रीफिंग के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं. अब इस ऑपरेशन को लेकर उनकी जुड़वा बहन शायना सुनसारा का एक बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को गुजरात के वडोदरा में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा में भाग लिया. यहां उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का भी जिक्र किया. शायना ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देश के सभी सैनिकों का आभार जताया है. उनका कहना था कि हमारे सैनिक देश की रक्षा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
शायना सुनसारा ने तिरंगा यात्रा के दौरान कैप्टन विक्रम बत्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तिरंगे को देखकर मुझे कुछ पक्तियां याद आती हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था कि या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर वापस आऊंगा, लेकिन वापस जरूर आऊंगा. हमारे देश के सैनिक को जो निर्देश दिए जाते हैं, वह उन निर्देशों का पालन करने के लिए अपना जान की भी परवाह नहीं करते हैं.
कौन हैं शायना सुनसारा?
शायना सुनसारा कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन हैं. शायना और कर्नल सोफिया दोनों का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ था. कर्नल सोफिया की तरह शायना भी काफी फेमस हैं. शायना पेशे से एक मॉडल, फैशन डिजाइनर एक्टर और को प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ वह एक राइफल शूटिंग की अच्छी खिलाड़ी भी हैं. शायना ने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकीं हैं.
शायना को मिल चुका है दादा साहब फाल्के पुरस्कार
कर्नल सोफिया की बहन को 2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. शायना इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर फिटनेस से रिलेटेड वीडियो शेयर करती रहती हैं. शायना को मिस गुजरात के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका हैं. शायना को पर्यावरण से बहुत अधिक प्रेम है. वह गुजरात में लगभग 1 लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुकी हैं. इतना ही नहीं शायना को गुजरात की ‘वंडर वुमन’ के नाम से भी जाना जाता है.