हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बड़ी आग की खबर है. यह आग चारमीनार इलाके में गुलजार हाउस के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. इस घटना में झुलसने से 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि मौके पर राहत व बचाव कार्य अभी जारी है. घटना रविवार की सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच की है.अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

आशंका है कि इमारत में लगी एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस भी बुलाई गईं हैं.फायर बिगेड के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया है. हालांकि इतने प्रयास के बाद भी आग में फंसे 17 लोगों को नहीं बचाया जा सका.

14 लोगों का किया रेस्क्यू

दमकल कर्मियों के मुताबिक अब तक जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें तीन बच्चों सहित 14 लोग शामिल है. यह सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे. इनमें ज्यादातर किराएदार थे.

अचानक निकली चिंगारी

पुलिस के मुताबिक, इमारत में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रात में बहुत गर्मी थी और मकान में लगे सभी एसी चल रहे थे. इसकी वजह से मकान की वायरिंग गर्म हो गई. इसी दौरान वायरिंग में आग लग गई और इसमें से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली को लोगों को बाहर भागने का भी मौका नहीं मिला.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |