मध्यप्रदेश बीजेपी एक तरफ अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही था. प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब बीजेपी विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
रीवा के मनगवां से बीजेपी विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पाकिस्तान के खिलाफ की गई ने सेना की कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बता डाला. यही नहीं विधायक ने ये भी कहा कि अमेरिका से आदेश आया इसलिए युद्ध विराम हुआ. तिरंगा यात्रा के बाद आयोजित सभा में भाषण के दौरान विधायक प्रजापति ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में जो कार्यक्रम चल रहा था उससे पाकिस्तान को खत्म कर दिया जाता अगर यूनाइटेड नेशन से सीजफायर का आदेश नहीं आता.