मध्य प्रदेश के इंदौर के खूडेल थाना क्षेत्र में फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद उसकी लाश को एक तालाब में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया, लेकिन घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी रोहित और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी रोहित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विशाल की बहन से उसका अफेयर था, जिसके चलते विशाल ने रोहित को धमकी दी थी कि अगर वह और उसकी बहन के नजदीक दिखा तो उसे मार देगा.
रोहित ने विशाल को रास्ते से हटाने के लिए फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह उसकी हत्या कर दी. जिस तरह से ‘दृश्यम’ में अजय देवगन हत्याकांड की घटनाओं का अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगाता है. उसी तरह आरोपी रोहित ने सबसे पहले युवक को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान रोहित के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था. विशाल के आते ही रोहित और विक्रम ने मिलकर विशाल से झगड़ा किया और अपने पास मौजूद पिस्तौल से विशाल पर फायरिंग कर दी.