मध्य प्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में एक 75 साल के बुजुर्ग शुक्रवार को 25 फीट गहरे कुएं में गिर गए. बुजुर्ग का नाम रामगोपाल कुशवाहा है. 10 घंटे से ज्यादा समय तक कुएं में फंसे रहने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम के जवान रस्सी की मदद से कुएं के अंदर उतरे और बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा को बाहर लाए. करीब 6 घंटे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप कुमार सोनी समेत पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे. बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा को बाहर निकालने के बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया. रामगोपाल कुशवाहा को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.