कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला

मध्य प्रदेश के मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में एक 75 साल के बुजुर्ग शुक्रवार को 25 फीट गहरे कुएं में गिर गए. बुजुर्ग का नाम रामगोपाल कुशवाहा है. 10 घंटे से ज्यादा समय तक कुएं में फंसे रहने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम के जवान रस्सी की मदद से कुएं के अंदर उतरे और बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा को बाहर लाए. करीब 6 घंटे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसपी दिलीप कुमार सोनी समेत पुलिस-प्रशासन के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे. बुजुर्ग रामगोपाल कुशवाहा को बाहर निकालने के बाद उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया. रामगोपाल कुशवाहा को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

पहले कोशिश की गई कि रामगोपाल कुशवाहा को सीधे निकाला जाए, लेकिन जब उनको सीधे निकालने में सफलता नहीं मिली तो कुएं के पैरलल जेसीबी से गढ्ढे की खुदाई शुरू की गई, लेकिन इसमें भी समय अधिक लग रहा था. इसके बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन ने ये पता लगाने का निर्देश दिया कि कुएं में गैस है या नहीं. पता चला कि कुएं में मीथेन गैस है. इसके बाद कुएं में ऑक्सीजन गैस डाली गई ताकि मीथेन गैस को निष्क्रिय किया जा सके. कुएं में ऑक्सीजन लेवल बराबर की मात्रा में हो जाने के बाद एसडीईआरएफ की टीम के लोग रस्सी की सहायता से कुएं में उतरे. फिर उन्होंने बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकाला.

सुबह घर से निकले थे, बाद में पता चला की कुएं में गिरे

जानकारी के अनुसार, रामगोपाल कुशवाहा शुक्रवार सुबह 11 बजे घर से निकले थे, लेकिन बहुत देर होने जाने पर उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तब पता चला की वो एक सूखे सकरे कुएं में गिर गए हैं. इसके बाद पहले परिवार और गांव वालों ने उनको कुएं से निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वो सफल नहीं हुए तो इसकी जानकारी पुलिस- प्रशासन को दी गई.

जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कुआं बहुत सकरा था. इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई, लेकिन एसडीईआरएफ की टीम के सदस्यों ने बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकाल लिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |