बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार, 15 मई को खजुराहो स्थित त्रिलोखर सरकार धाम समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद पुजारी ने उन्हें चाय की पेशकश की, जिस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रसोई गैस पर बनी चाय में वह स्वाद नहीं होता, जो गैस पर होता है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद चाय बनाने का फैसला किया. उन्होंने खुद वहां चूल्हा बनाया और उनके शिष्यों ने लकड़ियां चुनी. फिर उन्होंने चाय बनाई.
सबसे पहले धीरेंद्र शास्त्री जमीन पर आलथी-पालथी लगाकर बैठे और पेड़ के नीचे ईंटों का चूल्हा बनाया. इसके बाद उनके शिष्यों ने चाय बनाने के लिए लकड़ियां जुटाईं. फिर धीरेंद्र शास्त्री ने चूल्हे पर चाय बनाई और कहा कि गैस पर बनी चाय में वह स्वाद नहीं आता, जो चूल्हे पर बनी चाय में आता है. इस दौरान चूल्हे पर चाय बनाते हुए धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.