मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देती तस्वीर सामने आई है. बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पावला गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए तमंचे पर डांस की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दो युवक महिला डांसरों के साथ नाचते हुए खुलेआम बंदूकें लहराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 5 और 6 मई को हुए एक विवाह समारोह का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पावला गांव में शादी समारोह के दौरान बाहर से महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी मंच पर पहुंचे. पहले तो दोनों ने भीड़ में बंदूक लहराई और फिर मंच पर मौजूद महिला डांसरों के साथ थिरकने लगे. इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों के साथ अभद्रता भी की. यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.