सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देती तस्वीर सामने आई है. बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पावला गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुए तमंचे पर डांस की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दो युवक महिला डांसरों के साथ नाचते हुए खुलेआम बंदूकें लहराते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 5 और 6 मई को हुए एक विवाह समारोह का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, पावला गांव में शादी समारोह के दौरान बाहर से महिला डांसरों को बुलाया गया था. जैसे ही डांस कार्यक्रम शुरू हुआ, गांव के ही दो युवक विकास सिंह लोधी और नारायण लोधी मंच पर पहुंचे. पहले तो दोनों ने भीड़ में बंदूक लहराई और फिर मंच पर मौजूद महिला डांसरों के साथ थिरकने लगे. इस दौरान दोनों युवकों ने डांसरों के साथ अभद्रता भी की. यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

वीडियो वायरल होते ही जबलपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह वीडियो आज उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी बेलखेड़ा को जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

शादी में मौजूद लोगों से भी पूछताछ

पुलिस के मुताबिक, यह वीडियो एक सोशल मीडिया अकाउंट ‘माफिया’ नामक प्रोफाइल से अपलोड किया गया है, जिसकी जांच भी शुरू कर दी गई है. यह भी देखा जा रहा है कि वीडियो किसने और क्यों वायरल किया. कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह घटना न केवल सार्वजनिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शादी जैसे पारिवारिक समारोहों में असामाजिक तत्वों की बढ़ती मौजूदगी की ओर भी इशारा करती है.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों की सूचना तत्काल दें ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके. मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जा सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |