उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित

उत्तराखंड की केदार घाटी में एक बार फिर हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) दुघर्टना हुई है. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे. गनीमत रही कि यह सभी पांच लोग सही सलामत बाहर निकल आए हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रहा था.

केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के समय कोई तकनीकी दिक्कत आने की वजह से हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया. यह एयरएंबुलेंस केदारनाथ धाम एक मरीज को लेने पहुंचा था. गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया.

पिछले साल भी हुआ था हादसा

घटना के वक्त इसमें दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे. प्रशासन के मुताबिक यह तीनों लोग सुरक्षित हैं. घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. इस घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. केदारघाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं. आी पिछले ही साल यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था.

हादसे के कारणों की जांच शुरू

उस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी. उस समय भी हेलीकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से किसी मरीज को लेने के लिए केदारनाथ धाम आया था. गढ़वाल जिला प्रशासन के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है. अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा कैसे हुआ.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आफत बनकर आई आंधी… नोएडा की दो सोसाइटी में तेज हवाओं से उड़े खिड़की-दरवाजे; ढह गई बालकनी     |     दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |