भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कांसेपुर बंबा के पास फंदे से लड़की छात्रा की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि लड़की ने सुसाइड नहीं किया, बल्कि उसका गला घोंटने के बाद पेड़ से बंधे फंदे से लटकाया गया है. आरोप है कि फंदे पर लटकाने से पहले उसके साथ रेप भी किया गया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने अपने साले और साढ़ू के बेटे को नामजद करते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस ने बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की का शव बीते गुरुवार को फंदे से लटका मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई. लड़की के पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन दोपहर तक वह स्कूल नहीं पहुंची. दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि उसका शव फंदे पर लटका हुआ है.

ममेरे भाई के साथ घर से निकली थी लड़की

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि शव मिलने की सूचना फर्रुखाबाद में मोहमदाबाद निवासी साले ने दी. इस सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी उनके साले के बेटे के साथ घर से निकली थी. आरोप है कि घर से निकलने के बाद साले के बेटे ने उनके साढ़े के बेटे को भी बुला लिया. इसके बाद दोनों ने उनकी बेटी को कोई नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके साथ रेप किया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित पिता ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या करार देने के लिए फंदे से लटका दिया. पुलिस के मुताबिक पिता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. सीओ भोगांव के मुताबिक पोटमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि गला घोंटकर लड़की की हत्या की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच हो रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |     ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई     |