दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले

शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया, जहां दिनभर दिल्ली वालों को तेज धूप ने परेशान किया और लोगों का गर्मी से हाल बुरा हो गया. वहीं शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश भी देखने को मिली. इसके बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

अब आज के लिए मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद अगले दो दिन तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आने का अनुमान है. इसके बाद 20 और 21 मई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. 16 मई से 21 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक में भी तेज रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

कर्नाटक में 13 दिन तक बारिश का अलर्ट

अगले 13 दिनों तक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है. 17 मई से 22 मई तक गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. 20 और 21 मई को मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आज मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. इनमें साउथ मुंबई के कोलाबा, मरीन लाइन, भायखला, परेल, लालबाग, दादर, बांद्रा में सुबह से बारिश हो रही है. इसके बाद 20-21 मई को भी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि 16 और 17 को ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही आज से 19 मई तक झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चल सकती है. 17 मई से 20 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है.

पहाड़ी राज्यों पर गिरेंगे ओले

17 मई से 21 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 17 मई से 21 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. 17 मई से 19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. 18 मई के दौरान जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |     ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई     |