दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक से लूट करने के बाद कुछ लोगों ने जिंदा जलाकर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमोह के हारट और बरोदा के बीच नहर के पास, हटा से सुनवाहा गांव जा रहे प्राथमिक शाला स्कूल रूसंदो में पदस्थ शिक्षक राजेश पिता आरपी त्रिपाठी को गंभीर हालत में एंबुलेंस से दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया है।
इस घटना की खबर लगते ही दमोह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है, परिजनों के बताए अनुसार मृतक शिक्षक तकरीबन चार लाख रुपए लिए हुए थे, उनसे पहले लूट और मारपीट की गई है, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप परिजनों ने लगाया है।
अब दमोह पुलिस ने इस मामले को चुनौती मानते हुए मामले की जांच में लगी हुई है। बहुत जल्द इस घटना के आरोपियों तक पुलिस के पहुँचने की संभावना है। पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। इस घटना की जानकारी शिक्षक ने फोन कर अपने परिजनों को दी थी।