पति की वफादारी जांचने पत्नी ने बिछाया खतरनाक जाल, पति रेस्टोरेंट में हो गया बेनकाब, सच जानकर पैरों तले जमीन खिसकी!
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां पर शक में डूबी पत्नी ने अपने ही पति की वफादारी को देखने के लिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई और उससे कई दिनों से बात कर रही थी। पति गर्लफ्रेंड बनाकर उससे अपनी पत्नी से छुपकर बात करता था। लेकिन उसको यह नहीं पता था कि जिससे वह बात कर रहा है वह उसकी ही पत्नी है। 2 महीने तक फेसबुक और व्हाट्सएप पर पति गर्लफ्रेंड समझकर अपनी ही पत्नी से बात करता रहा और जब मिलने बुलाया तो सामने पत्नी को खड़ा देख उसके होश उड़ गए। पत्नी ने कहा कि जिस लड़की से तुम मिलने आए हो वह मैं ही हूं। दोनों में झगड़ा हुआ और मामला महिला थाने तक पहुंच गया इसके बाद एक महीने की काउंसलिंग चली तब जाकर यह रिश्ता बचा है।
यह घटना ग्वालियर के माधोगंज की है यहां पर 23 साल की युवती की अरेंज मैरिज प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक युवक से हुई थी। पत्नी को शुरू से ही अपने पति पर शक था। क्योंकि वह अक्सर फोन पर बात करता रहता था और मोबाइल में लॉक लगा कर रखता था ,जब शक बढ़ गया तो पत्नी ने पति से बात की लेकिन पति कहता था कि मैं बस तुम्हारा हूं और तुम्हारा ही रहूंगा। इसके बाद पत्नी ने रंगे हाथों पति को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और नए नंबर से व्हाट्सएप और फेसबुक चालू किया और रिक्वेस्ट पति को भेजी। जिसके बाद अनजान लड़की बनकर पति से बात करने लगी।
युवक खुद को मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर बताता था। बताता था कि उसकी शादी नहीं हुई है 2 महीने की बातचीत के बाद युवक ने वॉइस कॉल करने के लिए कहा इसके बाद पत्नी ने अपनी पति की बात अपनी बहन से आवाज बदल कर करा दी और फिर रेस्टोरेंट में मिलना तय हुआ कुछ दिन बाद युवक लड़की से मिलने रेस्टोरेंट में गया लेकिन उसको यह नहीं पता था कि जिस लड़की से मिलने के लिए वह पत्नी से छुपकर जा रहा है, वह उसी की पत्नी है। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया आपको बता दें कि महिला थाना पुलिस का कहना है कि एक महीने तक दोनों को परामर्श केंद्र में बुलाया गया और कड़ी मेहनत के बाद रिश्ता टूटने से बचा लिया गया है।