उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हैवानियत की कि जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. पति ने महिला को छत से उल्टा लटका दिया था. इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाती रही और रहम की भीख मांगती रही. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिला की जान बचाई.
बदायूं के वजीरगंज इलाके के गांव बनियाठेर के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसकी बहन डॉली की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी. नितिन आंवला के मोहल्ला लठैता का रहने वाला है. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला. लेकिन धीरे-धीरे डॉली के ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा.