इस बार बड़ा करेंगे… पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब में ही कर लिया था फैसला, 45 से ज्यादा हुईं सीक्रेट बैठकें
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. जिस समय पहलगाम में हमला हुआ तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. इस हमले के बाद पीएम फौरन देश वापिस लौट आए थे. हालांकि, अब सूत्रों से सामने आया है कि पीएम ने पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ लिए जाने वाले एक्शन का सऊदी में ही रोडमैप तैयार कर लिया था.
सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को जवाब देने का फैसला पीएम मोदी ने सऊदी अरब में ही कर लिया था. पीएम ने यह सऊदी में ही निर्णय ले लिया था कि पाकिस्तान पर भारत पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए स्ट्राइक करेगा. सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि पीएम ने तभी तय कर लिया था कि इस बार बड़ा करेंगे, जिसका मकसद था – पाकिस्तान , भारत और दुनिया को संदेश देना.