जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 2 को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही घाटी में सेना अलर्ट मोड पर है और हर हलचल पर निगाह रखी जा रही है. इसी बीच कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं.

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल के नादिर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. देर रात घेराबंदी और तलाशी के बाद अब दक्षिण कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि 2 से 3 उग्रवादी अब सेना के ट्रेप में फंस गए हैं. ऑपरेशन अभी जारी है.

2 आतंकी ढेर

पुलवामा के नादिर त्राल में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 2 आतंकवादी मारे गए हैं. भारतीय सेना की चिनार कोर ने पोस्ट कर कहा, 15 मई 2025 को, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक सर्च अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों की तरफ से की गई गोलीबारी के खिलाफ सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया और 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

शोपियां में भी हुई थी मुठभेड़

पूरे देश और जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने की मुहिम तेज हो गई है. पुलवामा में तलाशी अभियान चलाए जाने से पहले अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर के वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था.

ऑपरेशन केलर में बड़ी कामयाबी

भारतीय सेना के अनुसार, शोकाल केलर के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर शुरू किया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, इसी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिस पर भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.

सूत्रों के मुताबिक, एक आतंकवादी की पहचान मोहम्मद यूसुफ कुट्टे के बेटे शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है जोकि शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का निवासी है. वो कैटेगरी ए, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था, जो 8 अप्रैल, 2024 को श्रीनगर के डेनिश रिजॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें दो जर्मन टूरिस्ट और एक ड्राइवर घायल हो गए थे. वो 8 मार्च 2023 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था.

शाहिद कुट्टे 18 मई, 2024 को हीरपोरा में एक बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था और 3 फरवरी, 2025 को कुलगाम के बेहिबाग में प्रादेशिक सेना कर्मियों की हत्या में भी संदिग्ध था. दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो मोहम्मद शफी डार का बेटा था, जो शोपियां के वंडुना मेलहोरा का रहने वाला था. वो 18 अक्टूबर, 2024 को आतंकी संगठन में शामिल हुआ और कैटेगरी सी लश्कर का ऑपरेटिव था. वो 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां के वाची में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था. हालांकि, आखिरी आतंकवादी की पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |     कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे CM साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना     |     ‘मंत्री होकर कैसी भाषा बोलते हैं’ सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल कुरैशी पर विवादित टिप्पणी को लेकर विजय शाह को लगाई फटकार     |     विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा     |