हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकार किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. यहां गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कॉलोनी के एक नाले में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिला. इस शव के पांच टुकड़े किए गए थे. बताया जा रहा है कि शव के ये टुकड़े करीब तीन से चार दिन पहले किए गए हैं और सिर अब तक लापता है. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के दोनों हाथ, पैर और धड़ के हिस्से नाले से अलग अलग बरामद किए गए हैं, जबकि सिर गायब है. शव की हालत काफी खराब थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कई दिन से नाले में पड़ा था. गर्मी और नाले में पड़े रहने से शव बुरी तरह से गल गया था. पुलिस को शव की कलाई पर गुदे हुए नाम “MANJU” और “PARAM” मिले हैं. जिससे युवक की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

शव के किए गए कई टुकड़े

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल को घेर लिया और शव के टुकड़े बरामद किए. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस को शक है कि हत्या किसी रंजिश या विवाद की वजह से हो सकती है. शव को जिस निर्ममता से टुकड़ों में काटा गया है. वह किसी अपराधी का काम लग रहा है.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात युवक की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट से भी मिलान कर रही है. इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस थाने दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |