कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर मुसीबत में घिरे मंत्री विजय शाह, हाई कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनके बयान का स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने एमपी के डीजीपी को विजय शाह पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

विजय शाह के विवादित बयान पर हाई कोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि मंत्री पर चार घंटे में एफआईआर दर्ज हो. गुरुवार सुबह सबसे पहले इसी मामले पर अगली सुनवाई करेंगे. एफआईआर हर हाल में दर्ज हो जानी चाहिए. कोर्ट ने इस बाबत महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को निर्देश दिया है.

माफी मांग चुके हैं विजय शाह

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर भले ही माफी मांग ली हो लेकिन बवाल थम नहीं रहा है. कांग्रेस इस मामले पर जमकर प्रदर्शन कर रही है. जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता श्यामला हिल्स थाने में पहुंचे. कांग्रेस ने कहा विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामल दर्ज होना चाहिए.

कांग्रेस कर रही इस्तीफे की मांग

जीतू पटवारी पुलिस अधिकारियों से पूछते रहे कि आपको मंत्री का बयान बुरा लगा या नहीं? हम भी आम आदमी की तरह आए हैं. क्या पुलिस खुद एफआईआर नहीं कर सकती? आखिरकार तीन घंटे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश के सभी थानों में कल शिकायत भी देगी. जीतू पटवारी ने कहा है कि सीएम मोहन यादव को भी हमने पत्र लिखा है. मंत्री विजय शाह ने सेना का अपमान किया है. उनको एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है.

विजय शाह को चेतावनी दी गई: बीजेपी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के विवादित बयान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है की बीजेपी का नेतृत्व संवेदनशील है. इस मामले में कड़ा संदेश दिया गया है. चेतावनी भी दी गई है. ऐसी बयानबाजी के लिए बीजेपी अनुमति नहीं देती. कांग्रेस क्या करती है, क्या कहती है? मुझे इस पर बोलने की जरूरत नहीं है. कर्नल सोफिया पूरे देश की बेटी हैं.

विजय शाह का बयान और माफीनामा

मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, जिन्होंने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन कटे-फटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उनकी जुबान से ये शब्द निकलते ही घमासान मचा तो मंत्री बैकफुट आए. इसके बाद उन्होंने कहा,कर्नल सोफिया सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं. उन्हें सलाम करता हूं. अगर मेरे बयान से किसी को चोट पहुंची है तो 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

इससे पहले तो बीरबल की खिचड़ी पक जाए… रातभर पकती है उत्तराखंड की ये दाल, सुबह मिलता है गजब का स्वाद     |     नक्सलियों का दुश्मन नंबर वन था ‘रोलो’, मधुक्खियों ने किया हमला… हो गई मौत     |     दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला डाला     |     उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स     |     ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला     |     राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |