उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक घर में शादी समारोह चल रहा था. बारात आ चुकी थी. बस जयमाल होने ही वाली थी कि तभी पुलिस वहां आ धमकी. उन्होंने दूल्हे के बारे में ऐसा राज बताया जिसे सुन दुल्हन सदमे में आ गई. दरअसल, दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था. बीवी-बच्चा होने के बावजूद वो दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही शादी रोक दी गई.
मामला कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया गांव का है. बारात आने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े. दोनों के हाथों में वरमाला था. दूल्हा होने वाली दुल्हन को वरमाला पहनाने ही वाला था कि तभी आवाज आई. शादी को रोको. यह सुनते ही शादी में मौजूद मेहमान चौंक गए. देखा कि पुलिस की टीम वहां खड़ी थी. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर पुलिस यहां आई क्यों है और हुआ क्या है?