लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश में एक युवक किशोरी को किडनैप कर ले गया. फिर उसके साथ रेप किया. शर्मशार कर देने वाली बाद ये है कि जिस युवक ने किशोरी के साथ ये घिनौना काम किया वो रिश्ते में उसका दादा लगता है. हालांकि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली इलाके का है.

हैरान कर देने वाली बात तब सामने आई. जब किशोरी का पेट दर्द होने पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. अल्ट्रासाउंड में पता चला कि किशोरी छह माह की गर्भवती है. दरअसल, जहांगीराबाद थाना इलाके के गांव निवासी एक व्यक्ति ने 20 अप्रैल को पुलिस को तहरीर दी. व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी 15 साल के बेटी की गायब हो जाने की बात कही.

पुलिस ने शुरू की किशोरी की खोज

इसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई और किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि किशोरी की किडनैपिंग एक 25 साल के युवक ने की जो रिश्ते में किशोरी का दादा लगता है. आठ मई को पुलिस ने किशोरी को बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया.

किशोरी के बयान के बाद आरोपी द्वारा रेप और किडनैपिंग की पुष्टि हुई. मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिवार वालों के अनुसार, किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पता चला की वो छह महीने की गर्भवती है. फिर पुलिस ने पॉक्सो और रेप की धाराओं में वृद्धि की.

किशोरी के पिता ने क्या बताया

किशोरी के पिता ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से उनकी बेटी की किडनैपिंग जानकारी की तो उसने साफ इनकार कर दिया. वो रिश्ते में बेटी का दादा लगता है. वो ऐसा कैसे कर सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी को लगभग एक साल पहले प्रसव हुआ था. आरोपी की पत्नी के जापे में पीड़िता अपने मां के साथ उसके घर जाती रहती थी.

पिछले 7 महीनों से किशोरी से कर रहा था रेप

इसी दौरान आरोपी ने किशोरी को अपने झांसे में लेकर उसके साथ रेप करना शुरू किया. वो लगातार पिछले सात महीनों से वो किशोरी के रेप करता चला आ रहा था. वहीं इस मामले में जहांगीराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया गया था. किशोरी को बरामद किया गया.

जहांगीराबाद कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें वो गर्भवती निकली. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं में वृद्धि की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

थाना बेरछा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाली पारदी गैंग का किया गया पर्दाफाश सोने चांदी के जैवहरात बरामद कर चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |