इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम को पिछले दिनो बम से उड़ाने की ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली थी। मेल अंग्रेजी में लिखा हुआ था। मेल में लिखा था कि ‘ इंदौर के स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में मौजूद हैं। ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है।
वहीं सोमवार को एक बार फिर से इंदौर के होलकर स्टेडियम को मेल के माध्यम से धमकी भरा मेल मिला है। मेल में फिर से स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस तत्काल चेकिंग करने के लिए पहुंची।
जहां पुलिस और बीडीडीएस की टीम द्वारा पूरे स्टेडियम को चेक किया जा रहा है पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया है। बहरहाल दो बार स्टेडियम को धमकी और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी पिछले तीन दिनों में दी गई है।