अंतिम सांस निकलने से पहले पहुंच गई पुलिस! जान बचाने के लिए तोड़ दिया घर, फांसी पर लटके युवक को बचाया
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां महुली क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की जान बचा ली, जो आत्महत्या कर रहा था. लेकिन पुलिस टाइम से उसके घर पहुंच गई और युवक को बचा लिया. अब पुलिस के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. पुलिस को जैसे ही युवक के आत्महत्या करने की करने की जानकारी मिली. पुलिस एक्टिव हो गई और तुरंत युवक के घर पहुंच गई, जहां उन्होंने युवक को बचाया.
पूछताछ में बताई हत्या की वजह
इसके बाद युवक के चेहरे पर पानी की छींटे मारी गईं और उसे होश में लाने की कोशिश की गई. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया. इस तरह युवक की जान बच गई. जब युवक होश में आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और आत्महत्या करने की वजह के बारे में पूछा. युवक ने बताया कि उसने अपनी घरेलू परेशानियों से तंग आकर ये कदम उठाया.
दीवार तोड़कर कमरे में गए पुलिसकर्मी
पुलिस ने युवक को समझाया, साथ ही दोबारा इस तरह की हरकत न करने की बात भी कही. इसके बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. महुली थाना प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि उन्हें शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक के बारे में जानकारी मिली थी कि वह आत्महत्या कर रहा है. जहां कांस्टेबल सनी यादव और सुदीप कुमार, राहुल के साथ चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा ने पहुंचकर दीवार तोड़ी और कमरे के अंदर गए. इसके बाद पंखे से लटक कर सुसाइड करने वाले युवक की जान बचा ली.