अंतिम सांस निकलने से पहले पहुंच गई पुलिस! जान बचाने के लिए तोड़ दिया घर, फांसी पर लटके युवक को बचाया

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पुलिस का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां महुली क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक की जान बचा ली, जो आत्महत्या कर रहा था. लेकिन पुलिस टाइम से उसके घर पहुंच गई और युवक को बचा लिया. अब पुलिस के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. पुलिस को जैसे ही युवक के आत्महत्या करने की करने की जानकारी मिली. पुलिस एक्टिव हो गई और तुरंत युवक के घर पहुंच गई, जहां उन्होंने युवक को बचाया.

पुलिस को शनिवार रात को साढ़े 9 बजे जानकारी मिली कि काली जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक 22 का युवक आत्महत्या कर रहा है. उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है और फांसी के फंदे पर लटक रहा है. इसके बाद तुरंत पुलिस युवक के घर पर पहुंची. पुलिस ने कमरे की रोशनदार वाली दीवार तोड़ी और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर रहे युवक को सबसे पहले नीचे उतारा और बेड पर लिटाया गया.

पूछताछ में बताई हत्या की वजह

इसके बाद युवक के चेहरे पर पानी की छींटे मारी गईं और उसे होश में लाने की कोशिश की गई. इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया. इस तरह युवक की जान बच गई. जब युवक होश में आया तो पुलिस ने उससे पूछताछ की और आत्महत्या करने की वजह के बारे में पूछा. युवक ने बताया कि उसने अपनी घरेलू परेशानियों से तंग आकर ये कदम उठाया.

दीवार तोड़कर कमरे में गए पुलिसकर्मी

पुलिस ने युवक को समझाया, साथ ही दोबारा इस तरह की हरकत न करने की बात भी कही. इसके बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. महुली थाना प्रभारी रजनीश राय ने बताया कि उन्हें शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक के बारे में जानकारी मिली थी कि वह आत्महत्या कर रहा है. जहां कांस्टेबल सनी यादव और सुदीप कुमार, राहुल के साथ चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा ने पहुंचकर दीवार तोड़ी और कमरे के अंदर गए. इसके बाद पंखे से लटक कर सुसाइड करने वाले युवक की जान बचा ली.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सिंहस्थ-2028 से पर्यटन और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा- CM मोहन यादव     |     इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, ईमेल में लिखा- समय रहते बचा लो, वरना…     |     ये cctv आपके होश उड़ा देगा ! देखें कैसे चौराहे पर खड़े वाहनों को स्कूल बस ने रौंद दिया     |     रायपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर,13 लोगों की दर्दनाक मौत     |     भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |