‘ऐ जी! कार रोकिए ना…’, दुल्हन ने रास्ते में रुकवाई गाड़ी, फिर वहीं से कर गई ऐसा कांड, सदमे में आ गया दूल्हा
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक दूल्हा शादी करके अपनी दुल्हनिया को ससुराल ला रहा था. दोनों कार में बैठे थे. तभी रास्ते में दुल्हन बोली- ऐ जी! कार रोकिए ना. मुझे टॉयलेट जाना है. दूल्हे ने रास्ते में कार रुकवाई. लेकिन वो नहीं जानता था कि दुल्हन के खुराफाती दिमाग में क्या चल रहा है. दुल्हन का प्रेमी वहां उसका इंतजार कर रहा था. दुल्हन वहीं से प्रेमी संग भाग गई. उधर दूल्हे को जब सच्चाई पता चली तो वो माथा पीटता रह गया.
घटना मऊआइमा फोरलेन हाईवे के पास की है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर से विदाई के बाद एक बारात कौशाम्बी लौट रही थी. दुल्हन लघुशंका का बहाना बनाकर कार से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस दौरान बराती करीब एक घंटे तक मऊआइमा फोरलेन हाईवे पर उसका इंतजार करते रहे.