दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 2018 में बवाना इलाके में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की हत्या की साजिश रचने के मामले में मॉडल एंजल गुप्ता समेत छह आरोपियों को दोषी ठहराया है. उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने मृतका के पति को मुख्य दोषी ठहराया है, जो एंजल गुप्ता (शशिप्रभा) के साथ रिलेशनशिप में था. मृतका का नाम सुनीता था. सुनीता को अपने पति मंजीत सेहरावत के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की भनक लग गई थी.
बस इसी को लेकर मंजीत, एंजल गुप्ता और उसके पिता ने साजिश रची. दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा, जिन्होंने सुनीता को गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) धीरेंद्र राणा ने मृतका के पति मंजीत सेहरावत और उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता सहित छह आरोपियों को स्कूल शिक्षिका सुनीता की हत्या की साजिश रचने के अपराध में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.