देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि रविवार को फिर से दिल्ली में तेज धूप खिली. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 5 दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
12 से 15 मई तक छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में भी तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 13 से 15 मई को आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में तेज हवा चलने की संभावना है. 15 मई को कर्नाटक में तेज बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. अगले चार दिन अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 12 से 14 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी, जबकि 13-14 मई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होगी.
मेघायल में ओले गिरने की संभावना
13 मई को मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसके साथ ही यहां ओले गिरने की भी संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
12 से 15 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में और 13 और 14 तारीख को झारखंड में, 13 से 15 मई के दौरान ओडिशा में और 15 से 17 मई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू चल सकती है. 12 मई को झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा, त्रिपुरा में गर्म मौसम रहने की संभावना है.