मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अजीब स्थिति बन गई. बेंगलुरू से चलकर दानापुर जा रही संघमित्रा एक्सप्रेस की एक कोच को ढेर सारे लोग खड़े थे. यहां पुलिस ने घेरा बनाया था, वहीं डॉक्टर और नर्स की टीम ने एक महिला को कोच से बाहर निकाला और पर्दा कर वहीं पर प्रसव कराया. महिला ने एक स्वस्थ और सुंदर बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे की किलकारी गूंजते ही वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया.
इस प्रकार मानवता दिखाने पर यात्रियों रेलवे स्टॉफ का आभार प्रकट किया है. दरअसल बिहार के मोतीहारी की रहने वाली मीना कुमारी बेंगलुरू से संघमित्रा एक्सप्रेस में सफर कर रहीं थी. यात्रा के दौरान ही उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला जब दर्द से तड़पने लगी तो परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी कोच अटेंडर को दी. इसके बाद कोच अटेंडर ने आगामी रेलवे स्टेशन जबलपुर को सूचित किया. जब तक ट्रेन स्टेशन पहुंची, स्टेशन एंबुलेंस पहुंच चुकी थी.