साथ घूमे, नूडल्स-आइसक्रीम खाए… फिर महिला की हत्या; बॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, पेट्रोल से जला दिया था चेहरा; पूरी कहानी
पुलिस ने मृतका के कॉल डेटा का विश्लेषण किया. फिर महिला की पहचान मधुरवाड़ा के मलिका वोलाशा इलाके की निवासी वेंकटालक्ष्मी के रूप में की गई. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता चला कि मृतका एक दिन पहले एक व्यक्ति के साथ यहां आई थी. जांच की गई तो व्यक्ति की पहचान क्रांति कुमार के रूप में हई.
मामले की सच्चाई आई सामने
जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई. उसने हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया. दरअसल, विजयनगरम नगर के डेनकाडा की वेंकटालक्ष्मी के पति की मृत्यु दस वर्ष पहले हो गई थी. वेंकटालक्ष्मी मधुरवाड़ा अपने दो बेटों के साथ एसएफ 4, ब्लॉक नंबर 121, राजीव गृह, मलिका वलसा में रहती थी. आरोपी क्रांति कुमार उड़िसा के रायगढ़ जिले के कैम्पोमालीगाम का रहने वाला है.
महिला का था अफेयर
क्रांति कुमार ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर रखी है. उसकी पहली पत्नी और बच्चे थगरापुवाला में रहते हैं. वहीं उसने चार साल पहले अपनी दूसरी पत्नी को राजीव गृह कल्प स्थित एक मकान में शिफ्ट किया था. वेंकटालक्ष्मी क्रांति कुमार की दूसरी पत्नी के बगल में रहती थी. इसी के चलते आरोपी और वेंकटालक्ष्मी के बीच परिचय हुआ. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया.
जब क्रांति कुमार की दूसरी पत्नी को उसके वेंकटालक्ष्मी के साथ अफयेर का पता चला तो उसने क्रांति कुमार से झगड़ा किया. फिर आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी को उसी कॉलोनी के दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया. क्रांतिकुमार की पहली पत्नी को भी उसके वेंकटालक्ष्मी के अफयेर के बारे में पता था. दोनों पत्नियों के दबाव के चलते क्रांति कुमार ने किसी भी कीमत पर वेंकटालक्ष्मी से छुटकारा पाने की योजना बनाई.
बनाए शारीरिक संबंध
इसके बाद आरोपी क्रांति कुमार ने इस महीने की एक मई को को रात 8 बजे वेंकटालक्ष्मी को फोन किया और उससे बाहर घूमने चलने की बात कही. फिर दोनों बाइक पर सवार होकर निकल पड़े. दोनों घूमे-फिरे. नूडल्स और आइसक्रीम खाई. कॉफी पी. फिर, आधी रात के आसपास आरोपी ने वेंकटालक्ष्मी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए राजी कर लिया और उसको फॉर्च्यून लेआउट में ले गया.
सोते हुए की हत्या, चेहरा जला दिया
वहां जब वेंकटाालक्ष्मी सो रही थी तो उसने अपने साथ लाए चाकू से उसका गला काटकर बेहरमी से उसकी हत्या कर दी. फिर उसने उसके गले से गहने और बालियां उतारकर अपनी जेब में रख लीं. योजना के अनुसार, उसने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल वेंकटालक्ष्मी के चेहरे पर डाला और आग लगा दी और मौके से भाग गया.
6 घंटे में सुलझा केस
पुलिस ने इस मामले को मात्र घंटे में सुलझाया और आरोपी क्रांति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अब मृतका के परिवार के सदस्य क्रांति कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक के पिता आदिनारायण और परिवार के सदस्यों का कहना है कि सजा ऐसी होनी चाहिए कि क्रांति कुमार जैसी सोच रखने वालों का दिल दहल जाए.