उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक की ओर से छात्रा का उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. शिक्षक ने 10वीं की छात्रा का उत्पीड़न किया. इससे छात्रा इतनी आहत हुई की वो अपनी आवाज और याद्दाशत ही खो बैठी. दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के डिडौला थाना इलाके के एक गांव का है. गांव में ही इंटर कॉलेज है.
छात्रा का कई दिनों तक मुरादाबाद में इलाज चला. इलाज के दौरान छात्रा होश में आई. फिर उसने आपबीती सुनाई. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी, हत्या की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक को कॉलेज से भी निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी शिक्षक का नाम विवेक चीमा है.