हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर सकता है. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी. इस साल हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं थीं.
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए जाएंगे. इसमें कुल पासिंग प्रतिशत के साथ-साथ लड़के लड़कियों का पासिंग प्रतिशत, जिला वाइज रिजल्ट, टॉपर्स के नाम और उनके लिए प्राइज, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों जैसी जानकारी शेयर की जाएगी.