उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दूल्हे की ओवर एक्टिंग दुल्हन को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने शादी ही तोड़ दी. बात शादी के जयमाल तक पहुंच गई थी, लेकिन दूल्हे ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने कह दिया कि ये शादी नहीं हो सकती.
प्रयागराज के मेजा के अकबर शाहपुर गांव में शुक्रवार को बारात आई. बरातियों के स्वागत-सत्कार के बाद द्वारचार हुआ. द्वारचार के बाद बारी आई जयमाल की. जयमाल के लिए दूल्हा स्टेज पर पहुंचा तो दुल्हन की सहेलियां उससे हंसी-ठिठोली करने लगीं. थोड़ी देर में दुल्हन भी वरमाला डालने के लिए आ गई.
दुल्हन ने वरमाला डालने से कर दिया मना
इसी दौरान एक सहेली ने दूल्हे से उसकी जन्मतिथि पूछी तो उसने जवाब में अपनी जन्मतिथि 2025 बताई. फिर क्या था इस जवाब पर दुल्हन भड़क गई. इसी बात से नाराज होकर दुल्हन ने वरमाला डालने से इन्कार कर दिया. बाद में बहुत मान मनौवल हुआ पर वह तैयार नहीं हुई. बिन दुल्हन बरात लौट गई.
दुल्हन के भाई ने बताया क्यों टूटी शादी?
मामला अकबर शाहपुर का है. यहां रामसागर कुशवाहा की बेटी पिंकी की शादी थी, जहां बारात पहुंची थी. दुल्हन के भाई ने बताया कि सात भाइयों में उसकी इकलौती बहन है. उसकी शादी में बाइक के अलावा 11 लाख खर्च किए गए. लेकिन दूल्हे की हरकत और उसके पिता की ओर से लगातार दहेज की मांग से आजिज आकर बहन की शादी नहीं की गई. आरोप लगाया कि दूल्हा विक्षिप्त है. वह न तो मोबाइल चला पाता है और न ही बाइक. जन्मतिथि भी न बता पाया.
वहीं, दूल्हा पक्ष दुल्हन के घरवालों की ओर से लगाए आरोपों को इनकार करता रहा. उन्होंने दुल्हन पक्ष को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो शादी के लिए तैयार नहीं हुए. दूल्हे पक्ष के मुताबिक, उसने मजाक में गलत जन्म तिथि बताई थी. इसके बाद दूल्हा सहित बराती मायूस हो गए और घर लौट गए.