भारत-PAK तनाव के बीच दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन फेस वॉश, क्यों घबराए हैं बांग्लादेशी?

भारतीय सेना के पीओके और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद दोनों देश के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान भारत पर ड्रोन और मिलाइल अटैक कर रहा है. भारत भी पाकिस्तान को जवाब दे रहा है. वहीं दोनों देशों के तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. इसे ऑपरेशन फेश वॉश नाम दिया गया है. ये ऑपरेशन बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए चलाया गया है.

वो बांग्लादेशी नागरिक जो बिना कागज के लंबे समय भारत में रह रहे हैं या जिनकी कागजों की मियाद खत्म होने के बाद भी वो यहांं हैं. ऐसे बांग्लादेशियों की तलाश की जा रही है और उनको निकाला जा रहा है इस ऑपरेशन के तहत तीन बांग्लादेशी प्रवासी पकड़े गए हैं. दिल्ली पुलिस की विदेशी नागरिक सेल ने तीनों को उत्तर पश्चिम जिले से पकड़ा है. जो प्रवासी पकड़े गए हैं, उनके पास से चार स्मार्टफोन बरामद हुए हैं.

तीनों ढाका के रहने वाले

इस फोन में एक आईएमओ ऐप था, जोकि प्रतिबंधित है. पकड़े गए प्रवासी इसी ऐप के माध्यम से बांग्लादेश में रह रहे अपने परिवार से बात किया करते थे. पकड़े गए लोगों की पहचान मक्सुदा अली उर्फ मो. मासूम ( 40), अब्दुल हकीम उर्फ जेली (33 ) और फईम पायल (21 ) के रूप में हुई है. ये तीनों की ढाका जिले के रहने वाले हैं.

खुफिया सूचना के बाद पकड़ा गया

दरअसल, इस महीने पुलिस को कुछ अवैध बंग्लादेशी नागरिकों के ट्रांसजेंडर के रूप में वेश बदलकर भीख मांगने की खुफिया सूचना मिली थी. वे ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांग थे, ताकि किसी को उन पर संदेह न हो. खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने कुछ दिनों तक लगातार निगरानी की. पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुख्ता जानकारी मिली की ऐसे तीन लोग हैं और वो आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास हैं.

तीनों अवैध रूप से भारत में हुए दाखिल

पुलिस ने बताया कि इसके बाद तुरंत टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने ऐजेंटों के जरिये अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की बात कही. तीनों कमजोर सिमाओं से होते हुए भारत आए और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे. पुछताछ के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि तीनों पुरुष हैं. उन्होंने महिला जैसा नजर आने के लिए अपने सीने को कुछ चीजें लगाकार उभारा था.

पुलिस ने बताया कि तीनों को आगे की कार्रवाई के लिए एफआरआरओ, आरकेपुरम, नई दिल्ली को सौंपा गया है. उन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. मामले की जांच अभी की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों को फिर बनाया निशाना, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब     |     सागर में बारातियों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख पुकार     |     मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप     |     आगर मालवा में घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     MP में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत..     |     डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 30 फीट गहरी खाई में गिर गई बस, तीन की मौत     |     लिव इन में रखकर 3 साल तक युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान     |     गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, हवा में उड़ाकर दुल्हन को ले गया दूल्हा, देखने के लिए ग्रामीणों की लगी भीड़     |     अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, नागरिक सेवाओं को करें सुनिश्चित : CM मोहन यादव     |     आतंकीयों के जनाजे को कंधा देने वाली पाकिस्तान सरकार और सेना को दुनिया ने देखा – रामेश्वर शर्मा     |