शाजापुर
—–
नगर पालिका कार्यालय शाजापुर में आज बुधवार को शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अशफाक खान ने की। बैठक का समन्वय सामुदायिक विकास अधिकारी सुश्री रश्मि तिवारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सीवरेज योजना के अंतर्गत कनेक्शनधारी लाभार्थियों की सूची ‘ई-नगर पालिका पोर्टल’ पर अपलोड किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई, जिससे हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की उज्जैन इकाई द्वारा शाजापुर में विश्व बैंक के सहयोग से 92.93 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज परियोजना का कार्य किया गया है। आमजन की सुविधा व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समय-समय पर शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाती है।
Department of Urban Development & Housing MP
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर