शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तेज रफ्तार कार अचानक खेत में पलट गई, आपको बता दें की घटना बदरवास थाना क्षेत्र की है। यह घटना बुधवार की है, कार अनियंत्रित हो गई थी और खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ग्रामीणों ने कार के ड्राइवर को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक नशे की हालत में था। यह घटना घुरवार गांव के पास की है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए थे और एंबुलेंस को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कार का चालक गुना का रहने वाला है, ट्रेवल्स कंपनी में काम करता है पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।