सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपए में बेच दिया गया, आरोपियों ने पहले पीड़िता को उज्जैन बुलाया, फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक व्यक्ति को बेच दिया। वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी करवाई और फिर घर में कैद कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। बंधक बनी महिला को जैसे-तैसे एक मोबाइल मिला और उसने अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई बहन की सूचना पर शहडोल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से छुड़ाया, महिला की तस्करी मामले में शहडोल पुलिस ने राजस्थान के 4 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो  आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बरही कछार निवासी प्रेमिया लोहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को थाना सीधी में दर्ज की गई थी, छानबीन के दौरान पता चला कि महिला को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीडावा थाना अंतर्गत गोविंदपुरा गांव में रखा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोकुल सिंह (निवासी हरनावदा, थाना डग) ने महिला को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया, और अगले दिन अपने साथी जगदीश लाल (निवासी बालदा, थाना पीडावा) के साथ मिलकर उसे जगदीश मेघवाल (निवासी सेमली, थाना पगारिया) को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया।

इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी कर महिला को पत्नी बताकर कैद कर लिया और लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मौका पाकर अपनी बहन मीना लोहार को मोबाइल से आपबीती सुनाई, जिसके बाद सीधी पुलिस को सूचना दी गई। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, और पुलिस टीम ने दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर सीधी लाया, और कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर जेल में दाखिल करा दिया। इस मामले में बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |     CM साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खुद उतरे ग्राउंड जीरो पर, माथमौर में की 6 बड़ी घोषणाएं     |     MP के जंगल में दोस्त के साथ खूनी खेल! एक ने रेता गला, दूसरे ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा     |     कंप्यूटर सेंटर में छिपा रखा था हिडन कैमरा, बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो; मुस्लिम टीचर असलम अरेस्ट     |     पड़ोसी ने बनाए संबंध, पांच साल तक करता रहा ब्लैकमेल, हद पार हो गई तो पड़ोसन ने…     |