राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक ठेले वाले ने बड़े ही अरमानों से शादी की, वो भी कर्ज लेकर. लेकिन 14 दिन बाद ही दुल्हन घर से भाग गई. साथ में सारा कैश और गहने भी ले गई. दुल्हन मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली है. ठेले वाला अपनी पत्नी की इस करतूत से सदमे में है. उसने दुल्हन के वास्ते सवा लाख के गहने बनवाए थे. शादी के बाद घर में 30 हजार रुपये कैश भी रखा था. दुल्हन मोबाइल सहित सब कुछ लेकर फुर्र हो गई.
पीड़ित पति ने मानटाउन थाने में दुल्हन और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, आईएचएस कॉलोनी निवासी विष्णु शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा के साथ यह धोखाधड़ी हुई है. विष्णु ने 20 अप्रैल को शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से अनुराधा पुत्री इंद्रजीत यादव निवासी खंडवा (मध्य प्रदेश) के साथ शादी की थी. यह शादी दलाल पप्पू मीणा निवासी जीनापुर ने 2 लाख रुपए लेकर करवाई थी.