Paytm ने कर दिखाया कमाल, 90 दिन में की 1911 करोड़ की कमाई

डिजिटल बैंकिंग कंपनी पेटीएम के दिन अब सुधर रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही) के परिणाम जारी किए हैं और इसमें कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है. इतना ही नहीं महज 90 दिन की इस अवधि में कंपनी की इनकम 1,911 करोड़ रुपये रही है.

पेटीएम ने जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने ऑपरेशन पर फोकस बढ़ाया है. इससे उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार हुआ है. इस दौरान कंपनी का कैश बैलेंस भी बेहतर हुआ है और ये 12,809 करोड़ रुपये रहा है.

पेटीएम को हुआ बढ़िया मुनाफा

पेटीएम के मुताबिक कंपनी ने अपने कोर बिजनेस पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेस पर फोकस किया है, बाकी अन्य बिजनेस को री-स्ट्रक्चर किया है या उनसे बाहर आई है. इसका असर अब उसकी प्रॉफिबिलिटी पर दिख रहा है.

कंपनी का टैक्स देने से पहले का प्रॉफिट (EBITDA) 51 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 11 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 23 करोड़ रुपये रहा है.

चौथी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ये बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के मार्जिन से लेकर कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट तक सभी आंकड़े इस तिमाही में सुधरे हैं.

यूजर बेस भी हो रहा बेहतर

पेटीएम को बीच में अपने ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इसमें सुधार आ रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) बढ़कर 5.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जीएमवी कंपनी के प्लेटफॉर्म पर होने वाले टोटल ट्रांजेक्शन यानी सेल-परचेज को दिखाता है. इस अवधि में कंपनी के एक्टिव मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर की संख्या 7.2 करोड़ हो गई है. वहीं पेटीएम के पेमेंट डिवाइस की संख्या 8 लाख बढ़ी है और टोटल 1.24 करोड़ पर पहुंच गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |