भारत ने आतंकियों को मारा तो मरियम ने लिखी कुरान की आयत, जानिए मतलब

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के बाद पाकिस्तान के नेता बिलबिला उठे हैं. हमले से पहले पाक नेताओं ने किसी भी भारतीय कार्रवाई का करारा जवाब देने की चेतावनी दी थी. इस हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक ग्राफिक्स इमेज अपने एक्स पर पोस्ट की है, जिसमें कुरान की एक सुराह लिखी है.

मरियम की इस पोस्ट ने भारत में चिंता बढ़ा दी है और लोग सवाल करने लगे हैं कि मरियम की पोस्ट पर जो अरबी में लिखा है उसका क्या मतलब है. मरियम की ओर से शेयर की गई फोटो में एक टैंक दिखाई दे रहा है, जिसमें सैनिक बैठे हैं. फोटो में सबसे ऊपर एक सिंबल है जिस पर दो तलवारें दिख रही हैं. साथ ही अरबी में लिखा है, “नस्र मिन-अल्लाह वा फतह करीब.”

मरियम की बात का क्या मतलब?

‘नस्र मिन-अल्लाह वा फतह करीब’ का वाक्य कुरान की सुराह अस-सफ (61:13) से लिया गया है और इसे अक्सर जिहाद या संघर्ष के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है. इसका हिंद अनुवाद ‘अल्लाह से मदद और जीत करीब है.’ मरियम नवाज कुरान की इस बात को शेयर कर ये बताने की कोशिश की है कि उनके लिए अल्लाह की मदद और जीत करीब है. इस पोस्ट के जरिए मरियम नवाज ने देशवासियों और सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है.

ऑपरेशन सिंदूर

7 मई रात करीब 1 बजे भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. इस हमले की वजह से पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं और देशभर के कई स्कूल और संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |