भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और ऑपेरशन सिंदूर के तहत देश के 9 आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है. भारत के इसी एक्शन के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है और अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए उनसे आम भारतीयों को निशाना बनाया है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग की है. एलओसी के पास गांवों पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की है, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है और 38 अन्य घायल हो गए हैं. सभी 7 मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुईं हैं, जबकि 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में 10 लोग घायल हुए और राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए हैं.
भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी नुकसान हुआ है. मंडलायुक्त जम्मू ने जानकारी दी कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे.