एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के मामले में जेल पहुंच गया और उधर जिस युवती से शादी होने वाली थी वह सहपरिवार रिश्तेदार के साथ मैरिज लॉन आ गई। शादी के दिन आज 5 मई को हुए इस घटनाक्रम और झमेले के बाद पीड़िता दुल्हन ने परिजनों के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बालाघाट एसपी ऑफिस पंहुचकर न्याय की गुहार भी लगाई।

शादी का रिश्ता दो परिवार के बीच आपस में सहमति होने के बाद ही तय होता है और ऐसा ही बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बकोड़ा में रहने वाले शुभम राकड़े पिता ताराचंद राकड़े उम्र 30 वर्ष जो कि दिल्ली नोयडा में सीआरपीएफ जवान हैं ने किया था। सीआरपीएफ जवान शुभम का रिश्ता प्रीती (काल्पनिक नाम) पिता संतराम बैस (27) निवासी छिंदवाड़ा लालबाग तहसील के साथ तय हुआ था। जिनकी शादी आज 5 मई को लालबर्रा के लॉन में होने वाली थी। जिसके लिए दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाये हुए परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ख़ुशी से झूमते हुए पूरी तैयारी से मैरिज लॉन पहुंची थी। दोपहर में पहुंचने पर लॉन में कोई व्यवस्था नहीं दिखी तब लॉन संचालक से पूछने पर पता चला कि शादी कैंसिल हो गई है।

परिजनों ने पता किया तो ज्ञात हुआ कि जिस युवक शुभम राकड़े से विवाह होने वाला था वह दुराचार के मामले में गिरफ्तार हो गया और उसे जेल भेजा जा रहा हैं। शादी की खुशी दुल्हन पक्ष के लिये शोक में बदल गया और वे आनन फानन में थाना पहुंचे। थाने मे शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर दुल्हन बारतियों के साथ एसपी आफिस पहुंच गई और शिकायत दर्ज करायी हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए जाएंगे 10 वॉलेंटियर, दी जाएगी आपात स्थिति की जानकारी     |     अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव     |     शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत…     |     दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न, इंदौर में बारात में बजाए गए देशभक्ति के गीत..     |     CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है….     |     “पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश एकजुट है,” ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी     |     इंदौर कलेक्टर की शहरवासियों से खास अपील, ब्लैकआउट के दौरान जरूर करें ये काम     |     मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में दी सेना को बधाई, कहा – दिलबर के लिए दिलदार, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…     |     Operation Sindoor पर गर्व लेकिन चार दरिंदों को भी उतारा जाए मौत के घाट, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नथानिएल की पत्नी का बयान     |