एमपी बोर्ड 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टाॅप, मिले 500 में 500 नंबर, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें सीआरपीएफ के जवान अपनी ही शादी के दिन दुराचार के मामले में जेल पहुंच गया और उधर जिस युवती से शादी होने वाली थी वह सहपरिवार रिश्तेदार के साथ मैरिज लॉन आ गई। शादी के दिन आज 5 मई को हुए इस घटनाक्रम और झमेले के बाद पीड़िता दुल्हन ने परिजनों के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और बालाघाट एसपी ऑफिस पंहुचकर न्याय की गुहार भी लगाई।
परिजनों ने पता किया तो ज्ञात हुआ कि जिस युवक शुभम राकड़े से विवाह होने वाला था वह दुराचार के मामले में गिरफ्तार हो गया और उसे जेल भेजा जा रहा हैं। शादी की खुशी दुल्हन पक्ष के लिये शोक में बदल गया और वे आनन फानन में थाना पहुंचे। थाने मे शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर दुल्हन बारतियों के साथ एसपी आफिस पहुंच गई और शिकायत दर्ज करायी हैं।