कहते हैं कि प्यार में न तो रंग-रूप देखा जाता है और न ही उम्र. इश्क तो किसी से भी हो सकता है. ऐसा ही अजब-गजब मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां अधेड़ उम्र की महिला को 20 साल के लड़के से प्यार हो गया. महिला के 9 बच्चे और दो पोता-पोती हैं. जब बहू ने सास को रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो उसने घर पर इस बारे में बताया. घर वालों ने विरोध किया तो दादी अम्मा आशिक की खातिर घर से भाग गई. अब वो पति और बच्चों के पास वापस नहीं जाना चाहती. अपने 20 साल के बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती है.
लड़के की उम्र महिला के बड़े बेटे की उम्र से भी कम है. वो पेशे से मेहंदी लगाने का काम करता है. उसकी भी 6 मई को शादी होनी है. लेकिन शादी से पहले ही उसकी प्रेमिका यानी दादी की उम्र वाली इस महिला ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. महिला की जिद से परिवार, गांववाले और खुद प्रेमी भी हैरान-परेशान हो गया है. महिला, इस रिश्ते का विरोध करने वालों को आत्महत्या की धमकी भी दे रही है.