दादी को हुआ 20 साल के लड़के से प्यार, बहू ने रोमांस करते पकड़ा तो भाग गई घर से… अब कर रही ये जिद

कहते हैं कि प्यार में न तो रंग-रूप देखा जाता है और न ही उम्र. इश्क तो किसी से भी हो सकता है. ऐसा ही अजब-गजब मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां अधेड़ उम्र की महिला को 20 साल के लड़के से प्यार हो गया. महिला के 9 बच्चे और दो पोता-पोती हैं. जब बहू ने सास को रंगरेलियां मनाते पकड़ा तो उसने घर पर इस बारे में बताया. घर वालों ने विरोध किया तो दादी अम्मा आशिक की खातिर घर से भाग गई. अब वो पति और बच्चों के पास वापस नहीं जाना चाहती. अपने 20 साल के बॉयफ्रेंड के साथ ही रहना चाहती है.

लड़के की उम्र महिला के बड़े बेटे की उम्र से भी कम है. वो पेशे से मेहंदी लगाने का काम करता है. उसकी भी 6 मई को शादी होनी है. लेकिन शादी से पहले ही उसकी प्रेमिका यानी दादी की उम्र वाली इस महिला ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. महिला की जिद से परिवार, गांववाले और खुद प्रेमी भी हैरान-परेशान हो गया है. महिला, इस रिश्ते का विरोध करने वालों को आत्महत्या की धमकी भी दे रही है.

मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां नौ बच्चों की मां का मेहंदी लगाने वाले 20 साल के एक लड़के पर दिल आ गया. महिला अब अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई है. एक हफ्ते पहले महिला अपने प्रेमी के घर पहुंच गई थी. किसी तरह परिवारवालों ने उसे बुलाया और तब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा.

बताया जा रहा है कि पुलिस के सामने भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पता चला कि महिला दो बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है. उसके एक बेटे के भी दो बच्चे हैं. जिस युवक से महिला अपने प्रेम का दावा कर रही है उसकी भी शादी तय हो चुकी है. छह मई को उसकी बारात जानी है. युवक महिला के पड़ोस के ही एक गांव का रहने वाला है. मेहंदी लगाने वाले इस युवक का महिला के गांव में आना-जाना था. इसी के चलने दोनों के बीच संबंध हो गया.

घर से भागकर प्रेमी के पास गई महिला

महिला का पति एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है. उसका कहना है कि एक दिन उसने और उसकी बहू ने पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. सबने इस पर एतराज किया लेकिन महिला और उसके प्रेमी का रिश्ता जारी रहा. दोनों अक्सर साथ-साथ दिखने लगे. इस पर महिला के पति और बेटे ने सख्ती की तो 29 अप्रैल को दो छोटे बच्चों को साथ लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई.

प्रेमी भी महिला की जिद से परेशान

परिवार वालों के मुताबिक, काफी समझाने-बुझाने पर महिला अपने प्रेमी के साथ गांव में लौट तो आई लेकिन घर में रहने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. सबने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. महिला की जिद के आगे प्रेमी भी परेशान दिखा. उसने बताया कि वह अपने काम से बरेली गया था. महिला वहां भी पहुंच गई थी. प्रेमी ने कहा कि महिला ने उसे आत्महत्या की धमकी दी और साथ लेकर गांव आई. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां शुरू, हर वार्ड में तैयार किए जाएंगे 10 वॉलेंटियर, दी जाएगी आपात स्थिति की जानकारी     |     अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त एक्शन लें पुलिस अधिकारी : CM मोहन यादव     |     शहडोल में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन भाई-बहनों ने कुएं में लगाई छलांग, दो की मौत…     |     दलदली सहित वनांचल के गांवों में पेयजल संकट का होगा स्थायी समाधान: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत में जश्न, इंदौर में बारात में बजाए गए देशभक्ति के गीत..     |     CM मोहन यादव ने PM मोदी को दी बधाई, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है….     |     “पूरे देश में खुशी का माहौल है, पूरा देश एकजुट है,” ऑपरेशन सिंदूर से गदगद हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी     |     इंदौर कलेक्टर की शहरवासियों से खास अपील, ब्लैकआउट के दौरान जरूर करें ये काम     |     मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में दी सेना को बधाई, कहा – दिलबर के लिए दिलदार, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम…     |     Operation Sindoor पर गर्व लेकिन चार दरिंदों को भी उतारा जाए मौत के घाट, पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नथानिएल की पत्नी का बयान     |