हिंदू गर्लफ्रेंड के प्यार में मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने छोड़ा इस्लाम धर्म, बना सनातनी… फिर ऐसे हुई दोनों की शादी

प्यार की खातिर इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसी ही बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के जबलपुर में. यहां एक मुस्लिम युवक का हिंदू युवती से अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को जी जान से प्यार करते थे. लेकिन धर्म दोनों के प्यार के बीच आ रहा था. परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर न था. इसलिए युवक ने प्रेमिका की खातिर इस्लाम धर्म त्याग दिया. फिर सनातनी बनकर हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी रचाई.

विवाह के पूर्व युवक को विधिविधान से हिंदू धर्म मे शामिल किया गया. युवक आन मोहम्मद ने मुस्लिम धर्म का त्याग कर नाम संजू रख लिया. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 6 महीने पहले शादी कर ली थी, पर सामाजिक विरोध के कारण अलग-अलग ही रह रहे थे. पहलगाम आतंकी हमले से मोहम्मद व्यथित हो गए थे. आतंकी हमले के बाद हाल ही में आन मोहम्मद ने धर्म त्यागने का फैसला सृष्टि को बताया.

सृष्टि ने परिजनों को बताया कि आन मोहम्मद उससे शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार है. इसके बाद हिंदू धार्मिक संगठनों ने दोनों की शादी करवाई. आन मोहम्मद सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता है. वहीं, सृष्टि हालदार टाइपिंग सीखने के लिए आती थी. इस दौरान दोनों का परिचय हुआ जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया. पिछले तीन सालों से प्रेमी युगल शादी करना चाहता था. परिवार की आपत्ति और सामाजिक विरोध के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.

मोहम्मद को गंगा व नर्मदाजल पिलाया

राम मंदिर में पहले पंडित ने दोनों को गंगाजल व नर्मदा जल पिलाया. इसके बाद आन मोहम्मद से संजू बने युवक ने सृष्टि की मांग में सिंदूर भरा. जयमाला पहनाते हुए भगवान राम व जानकी के पैर पड़े. सुखमय जीवन के लिए आर्शीवाद लिया.

मेरा भी फर्ज था कि हिंदू धर्म अपनाऊं

संजू ने कहा- देश में हो रही आतंकी घटनाओं से मेरा मन व्यथित था. ऐसे में जब सृष्टि ने समाज से लड़कर मुझसे विवाह करने का निर्णय लिया तो यह मेरा भी फर्ज बनता था कि हिंदू धर्म अपनाकर इस रिश्ते को पूरी स्वीकार्यता दूं. वहीं, युवती सृष्टि ने कहा- हम दोनों के बीच प्रेम-संबंधों की जानकारी परिजनों को थी. घर में हर वक्त तनाव का माहौल रहता था. इसके बाद आन मोहम्मद ने बिना किसी भी दबाव या जोर जबरदस्ती के स्वयं ही हिन्दू धर्म अपनाकर शादी की.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |