हिंदू गर्लफ्रेंड के प्यार में मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने छोड़ा इस्लाम धर्म, बना सनातनी… फिर ऐसे हुई दोनों की शादी
प्यार की खातिर इंसान कुछ भी कर सकता है. ऐसी ही बानगी देखने को मिली मध्य प्रदेश के जबलपुर में. यहां एक मुस्लिम युवक का हिंदू युवती से अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को जी जान से प्यार करते थे. लेकिन धर्म दोनों के प्यार के बीच आ रहा था. परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर न था. इसलिए युवक ने प्रेमिका की खातिर इस्लाम धर्म त्याग दिया. फिर सनातनी बनकर हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी रचाई.
विवाह के पूर्व युवक को विधिविधान से हिंदू धर्म मे शामिल किया गया. युवक आन मोहम्मद ने मुस्लिम धर्म का त्याग कर नाम संजू रख लिया. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ 6 महीने पहले शादी कर ली थी, पर सामाजिक विरोध के कारण अलग-अलग ही रह रहे थे. पहलगाम आतंकी हमले से मोहम्मद व्यथित हो गए थे. आतंकी हमले के बाद हाल ही में आन मोहम्मद ने धर्म त्यागने का फैसला सृष्टि को बताया.