जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी अलग ही तेवर और नए सियासी कलेवर में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी ने इन दिनों उसी तरह से आक्रामक रुख अपना रखा, जैसे बीजेपी नेता अपना रहते हैं. बिहार के ढाका में सिर पर तिरंगा पगड़ी बांधे ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ जिहाद का ऐलान करते हुए कहाकि अब पाकिस्तान को समझाने का समय नहीं है, अब उसे करारा जवाब देने का वक्त आ गया है.
बिहार में ढाका में रैली में तिरंगा पगड़ी बांधे ओवैसी मंच पर आए तो नारों से पूरा मैदान गूंज उठा. ओवैसी के मंच पर एक बड़ा सा बैनर लगा था, जिसपर लिखा गया था ‘आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी का जिहाद’. पहलगाम हमले के बाद से ओवैसी पाकिस्तान करारा जवाब दे रहे हैं और आतंकवाद को जड़ से मिटाने की बात कर रहे हैं. इस तरह से ओवैसी राष्ट्रवादी चेहरा बनकर उभरे हैं, लेकिन सवाल यही है कि मुस्लिम परस्त छवि से बाहर निकलकर हिंदू समुदाय के दिल में जगह बना पाने में सफल होंगे?